Header Ads Widget

Responsive Advertisement

53 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा हुवा लिक, मार्क ज़ुकरबर्क का फोन नंबर भी शामिल

 

हेलो दोस्तों ,

फेसबुक का डाटा लिक का सिलसिला कभी ख़तम होने ही नहीं वाला ऐसा लगता है ।

इस रविवार को भी एक ऐसी घटना सामने आयी है ।


53.3 करोड़ फेसबुक यूज़र्स की निजी जानकारी लिक हो गई है ।

डेटा 106 देशो का है, जिसमे 60 लाख जितने भारतीय यूजर भी है ।

इन जानकारियों को छोटे स्तर के विभिन्न हेकिंग फोरम के साथ निशुल्क साझा कर दिया गया है ।

लिक हुवे डेटा में फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्क का फोन नंबर भी शामिल है ।

जो डेटा लिक हुवा उसमे फोन नंबर, फेसबुक आईडी, नाम, स्थान, जन्मतिथि, लिंग, पेशा, वैवाहिक तथा रिलेशनशिप स्टेटस और इमेल पता शामिल है ।

क्या आप भी केवल 20,000 से अपने ब्रांड नेम के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते है ? 

Click here. 

साइबर सिक्योरिटी फर्म हडसन रॉक के सह संस्थापक और मुख्य तकनीकी अधिकारी एलन गेल ने रविवार (04/04/2021) को सोसिअल मिडिया पर लिक हुवा डेटाबेस शेयर किया ।

गैल ने कहा की ये चीज़े साइबर अपराधिओं के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है ।

जहा वे लोगो की निजी जानकारियों का इस्तेमाल कर अपराध या घोटाला इत्यादि को अंजाम दे सकते है ।



आपको बता दू फेसबुक ने 2018 में फोन नंबर के जरिये यूकर के खातों को खोजने की सुविधा इस खुलासे के बाद बंद कर दी थी की 'केम्ब्रिज एनालिटिका' ने 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर की जानकारी उनकी सहमति के बिना हांसिल कर ली थी ।

 Rs.15 से Rs.1600 करोड़ की कंपनी के मालिक बनने तक का सफर 

Clich here to read. 

पहले यह डेटाबेस 2019 में लिक हुवा था ।

उस समय फेसबुक ने कहा था की उसने लिक के सारे रास्ते बंध कर दिए है, लेकिन जनवरी 2021 में फिर से वही डेटाबेस लीक हुवा था ।

 

दोस्तों आजकल बहुत सारे ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे है ।

सतर्क रहे ।

ये पोस्ट अपने दोस्तों को शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में पता रहे ।

 

Post a Comment

0 Comments